-
पीड़िता ने टाउन थाना में मामला दर्ज कराया
संबलपुर। स्थानीय टाउन थाना इलाके में रहनेवाली एक सेवानिवृत शिक्षका के एसबीआई एकाउंट से 43 हजार रूपया पार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित शिक्षिका का नाम कल्पना महाराणा बताया गया है। उसकी शिकायत पर टाउन पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। टाउन पुलिस को सौंपे अपनी शिकायत में कल्पना ने कहा है कि कुछ घंटे पहले एक व्यक्ति ने उसे फोन किया।
फोन करनेवाले ने अपने आप को एसबीआई संबलपुर शाखा का अधिकारी बताया और कहा कि उनके एटीएम कार्ड की अवधि बहुत जल्द समाप्त हो जाएगी। एटीएम कार्ड को पूर्ववत चलाने हेतु अपना संपूर्ण विवरण दें। कल्पना उस व्यक्ति के झांसे में आ गई और अपना विवरण उसे फोन पर बता दिया। इसके कुछ समय बाद ही कल्पना के एकाउंट से 43 हजार रूपया पार हो गया। टाउन पुलिस का कहना है कि मामले की सिरे से जांच की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
सामान्य बहस पर युवक पर जानलेवा हमला
सासन थाना अंतर्गत तूरीपाड़ा में सामान्य बहस पर एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक का नाम वरूण नायक बताया गया है। वरूण की शिकायत पर सासन पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और मामले की छानबीन की जा रही है। खबर लिखे जानेतक मामले पर किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
