-
तूफान के कारण खेत से घर लौटे समय बिजली की चपेट में आये
केंद्रापड़ा। केंद्रापड़ा जिले में उत्तर-पश्चिमी तूफान के दौरान बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। बताया जाता है कि जिले के डेराबिस ब्लॉक अंतर्गत जाह्निमुला गांव की शशिरेखा बारिक और उनका बेटा रवीन्द्र बारिक अपने खेत में काम करने गए थे। जब वे अपने खेत के काम में व्यस्त थे, तभी शाम लगभग 5 बजे उत्तर-पश्चिमी तेज हवा क्षेत्र में आई। जैसे ही तेज हवा चलने लगी, तो इलाका रेतीले तूफान की चपेट में आ गया। इसके बाद बार-बार बिजली चमकी और भारी बारिश हुई।
आस-पास आश्रय लेने के लिए कोई जगह नहीं होने के कारण, शशिरेखा और उसके बेटे ने खेत से घर लौटने की कोशिश की, लेकिन बीच रास्ते में ही वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
इससे पहले 16 अप्रैल को केंद्रापड़ा जिले के विभिन्न स्थानों पर उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण बिजली गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी।