-
तैनात की जाएंगी सीएपीएफ की 165 कंपनियां
भुवनेश्वर। ओडिशा में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रावधान किये जायेंगे। राज्य में सीएपीएफ की 165 कंपनियों की तैनाती की व्यवस्था की गई है। राज्य में एक साथ हो रहे विधानसभा व लोकसभा को निर्वाध, निष्पक्ष रुप से कराने के लिए कानून व्यवस्था कड़ी होगी। एक उत्सव के माहौल के बीच मतदान कराने हेतु इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी निकुंज बिहारी धाल ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 2019 के आम चुनाव में ओडिशा में सीएपीएफ की कुल 133 कंपनियां तैनात की गयीं थीं।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक सीएपीएफ की 75 कंपनी जवान तैनात किये जा चुके हैं। विभिन्न इलाकों में शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए लोगों में विश्वास उत्पन्न करने के लिए वे फ्लैग मार्च आदि कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 1 मई को और 48 कंपनी व 9 मई को और 42 कंपनी जवान कार्य में शामिल होंगे। इसके साथ कुल तैनाती 165 कंपनियों की हो जाएगी। इसमें से 25 कंपनियां स्ट्रांग रुम की सुरक्षा की जिम्मेदारी में रहेंगी।