-
हादसे के बाद चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस
अनुगूल। अनुगूल जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम तीन मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई थी।
जानकारी के अनुसार, जिले के पंचमहला के पास एनएच-55 पर एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस पर तीनों सवार थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों मोटरसाइकिल सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना के कारण एनएच-55 पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। इस बीच हादसे की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद से चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
