-
विधानसभा की और छह सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा
-
तुषारकांति बेहरा को दोबारा टिकट मिला
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) ने विधानसभा चुनाव के लिए सातवीं सूची जारी की। मुख्यमंत्री तथा बीजद मुखिया नवीन पटनायक ने आज इस सूची की घोषणा की। ढेंकानाल से सांसद महेश साहू को हिंदोल विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज घोषित छह सीटों में से पांच पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है। काकटपुर विधानसभा सीट से मंत्री तथा सिटिंग विधायक तुषारकांति बेहरा को दोबारा टिकट मिला है। हिन्दोल से ढेंकानाल सांसद महेश साहू को टिकट दिया गया है। इसी तरह रघुनाथपली से अर्चना बेहरा को टिकट दिया गया है। बालिकुदा–एरसमा विधानसभा सीट से सारदा जेना, बांगिरिपोशी से रंजीता मरांडी, बरी से विश्वरंजन मल्लिक को उम्मीदवार बनाया गया है।
इस सूची के साथ ही बीजद ने अभी तक 141 विधानसभा सीटोंके लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं।
बीजू जनता दल द्वारा आज घोषित की गई सूची में चार विधायकों को टिकट कटा है। एक विघायक को पहले ही लोकसभा टिकट दिया गया है। रघुनाथपल्ली से विधायक सुब्रत तराई का टिकट कट गया है। उनके स्थान पर पार्टी ने इस बार उनकी पत्नी अर्चना बेहरा को टिकट दिया है। इसी तरह हिंदोल से विधायक सीमाराणी साहू का टिकट काट कर उनके स्थान पर सांसद महेश साहू को टिकट दिया गया है। बरी से निवर्तमान विधायक सुनंदा दास का टिकट काट कर विश्ववरंजन मल्लिक को पार्टी ने टिकट दिया है। बालिकुदा – एरसमा सीट के निवर्तमान विधायक तथा पूर्व मंत्री रघुनंदन दास का टिकट काट कर इस बार सारदा प्रसाद जेना को टिकट दिया गया है। बांगिरीपोशी से विधायक तथा वर्तमान में मंत्री सुदाम मरांडी को पार्टी ने पहले से ही मयुरभंज से सांसद के प्रत्याशीके तौर पर उतारा है। इस कारण इस सीट पर उनकी पत्नी रंजीता मारांडी को पार्टी ने टिकट दिया है।