-
कहा-बीजद नेता व मो-सरकार मिलकर चुनाव कर रहे हैं प्रभावित
भुवनेश्वर। चुनाव जीतने के लिए सत्तारुढ़ बीजद सरकार सरकारी मशिनरी व व्यवस्था को बार-बार इस्तेमाल कर रहे हैं और पार्टी के लिए प्रचार कार्य में लगा रहे हैं। सत्ता पर जमे रहने के लिए बार बार चुनाव आचार संहिता का खुलमखुला उल्लंघन किया जा रहा है। ओडिशावासियों को सेवा प्रदान करने की आड़ में राज्य के राजकोष से नयी योजनाएं शुरूकर बीजद उससे पार्टी का प्रचार कर रही है। बीजद मो सरकार योजना के काल सेंटर के जरिये चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिदल शनिवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर इस संबंध मे शिकायत की।
इस प्रतिनिधिदल में शामिल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोलक महापात्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मो सरकार के काल सेंटर से सांसद व विधायक चुनाव में शंख के निशान पर वोट देने के लिए कहा जा रहा है। वोट न देने की स्थिति में यह धमकी दी जा रही है कि सरकार को बता दिया जाएगा। सरकारी मशिनरी का इस तरह का दुरुपयोग व सत्तारुढ़ पार्टी के लिए वोट करने हेतु प्रेरित करना अलोकतांत्रिक व दंडनीय अपराध है। इस संबंधी प्रमाण भी चुनाव अधिकारी को दिया गया है। साथ ही इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है।