संबलपुर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री तथा संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट साथियों के साथ ‘चाय पर चर्चा’ की। उन्होंने स्वयं अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा कि ‘विकसित ओड़िशा, विकसित भारत’ के प्रमुख भागीदार और नेतृत्वकर्ता, संबलपुर के अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट साथियों के साथ ‘चाय पर चर्चा’ की। संबलपुर के ऐसे प्रबुद्ध परिवारजनों और पुराने मित्रों का साथ, स्नेह और विश्वास मेरा सौभाग्य है।
संबलपुर से जुड़ी अपार संभावनाओं पर, विशेषकर मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत जब विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा उसमें संबलपुर और अन्य टियर 2-टियर 3 शहरों की भूमिका पर चर्चा हुई। मोदी की गारंटी पर हर वर्ग का अटूट विश्वास है। हम सभी को मिलकर संबलपुर को नयी ऊँचाइयों पर ले जाना है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
