-
दो दिन पहले लगभग 1 किलोग्राम सोने की हुई थी बरामदगी
-
बैंकाक से मलाशय के अंदर छिपाकर लाया था यात्री
भुवनेश्वर। एक बार फिर भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को आयकर (आईटी) विभाग के अधिकारियों ने घरेलू कार्गो टर्मिनल पर छापेमारी के दौरान 3.8 किलोग्राम सोना जब्त किया। इससे दो दिन पहले एक यात्री को उसके मलाशय के अंदर लगभग 1 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया था। सोने को मुंबई ले जाया जा रहा था। सोना बरामदगी के मामले में फैशन ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स मैनेजर हंसराज देवड़ा को हिरासत में लिया गया है।
बताया जाता है कि देवड़ा एक टिन के बक्से में कपड़े और अन्य सामान के साथ छह सोने की छड़ें और लगभग 3.8 किलोग्राम वजन के नौ सोने के बिस्कुट ले जा रहा था।
पूछताछ के दौरान, देवड़ा ने कथित तौर पर आईटी अधिकारियों को बताया कि सोना मुंबई में फैशन ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड के मुख्यालय में ले जाया जा रहा था।
जब्ती के तुरंत बाद, आयकर अधिकारियों ने यहां जनपथ पर आभूषण की दुकान की तलाशी ली।
उल्लेखनीय है कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने 17 अप्रैल को देश में सोने की तस्करी के आरोप में यहां बीपीआईए में एक यात्री को गिरफ्तार किया था। बैंकॉक से भुवनेश्वर पहुंचने पर डीआरआई अधिकारियों ने यात्री से लगभग एक किलोग्राम सोना जब्त किया।
अधिकारियों ने यात्री के मलाशय में छिपे तीन कैप्सूल से सोना निकाला। कथित तौर पर डीआरआई अधिकारी यात्री को हवाई अड्डे पर एक शौचालय में ले गए और सोने से भरे कैप्सूल निकाले।