-
कहा-मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की साफ-सुथरी छवि से हुईं प्रेरित
भुवनेश्वर। ओड़िया फिल्म अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी ने आज बीजू जनता दल का दामन थाम लिया। पार्टी मुख्यालय शंख भवन में उन्होंने विधिवत रूप से बीजद की सदस्यता ली।
बीजद के राज्यसभा सांसद डा सस्मित पात्र ने उनका पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर पात्र ने कहा कि वर्षा प्रियदर्शनी के बीजद में शामिल होने के बाद पार्टी को मजबूती मिलेगी।
बीजद में शामिल होने के बाद वर्षा प्रियदर्शिनी ने कहा कि निमकी फिल्म में उन्होंने नवीन पटनायक के लिए कार्य किया था। मुख्यमंत्री बातें कम करते हैं, लेकिन काम ज्यादा करते हैं। मुख्यमंत्री की सादगी सभी के लिए आदर्श है। इसलिए बीजद मुखिया नवीन पटनायक के लोकाभिमुखी कार्य, साफ सुथरा शासन व नीति के कारण मैंने बीजद की विधिवत रूप से सदस्यता ली।
उल्लेखनीय है कि वर्षा प्रियदर्शिनी केन्द्रापड़ा से सांसद अनुभव पटनायक की पूर्व पत्नी हैं। अब दोनों का तलाक हो चुका है। अनुभव पटनायक भी बीजद से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
