-
सोमवार को राज्य सरकार के साथ होगी चर्चा
भुवनेश्वर. केन्द्र सरकार की घोषणा के अनुसार सोमवार से ग्रीन जोन इलाके में बस चलायी जा सकती हैं, लेकिन ओडिशा में निजी बस मालिक संघ ने बसें न चलाने का निर्णय किया है.
बस मालिक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि 50 प्रतिशत यात्रियों को लेकर बसें चलाने की जो शर्त है, उसमें बसें चलाना संभव नहीं है. साथ ही संघ ने कहा है कि इस संबंध में सोमवार को राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा के साथ बातचीत होगी. उसके आधार पर आगे का कदम उठाया जायेगा.
रविवार को निजी बस मालिक संघ के सचिव देवेन्द्र साहु ने बैठक के बाद बताया कि ग्रीन जोन व आरेंज जोन के अंदर रेड जोन आने के कारण बसें नहीं चलायी जा सकेंगी. वहीं 50 प्रतिशत सीटों को भर कर ही बसें चलानी हैं. लेकिन यात्री बसों में चढना चाहेंगे. ऐसे में विवाद होने की आशंका है. इस कारण ऐसे में बसें चलाना संभव नहीं है.