-
एक छात्र समेत चार लोग बिजली की चपेट में आए
केंद्रापड़ा। केंद्रापड़ा जिले में चार अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि कालबैसाखी के कारण बारिश हुई और तेज हवा के प्रभाव में कई स्थानों पर कई पेड़ उखड़ गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी और इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक छात्र समेत चार लोगों की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार, कुडनगरी थानांतर्गत बंगारी गांव के आशुतोष जेना के रूप में पहचाना जाने वाला एक छात्र अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान बिजली गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसी तरह से एक झींगा मछुआरा, जिसकी पहचान आउल थाना अंतर्गत सालियांचा गांव के अनिल बेहरा के रूप में हुई, वह सालियांचा भेड़ा में अपनी झींगा मछली पकड़ने में लगा था। इसी दौरान वह बिजली की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। हालाँकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह से कुंडिलो और बिरिजंगा गांवों में बिजली गिरने से ऐसी दो लोगों की मौतें भी हुईं।