Home / Odisha / ओडिशा में 16 जिलों तक पहुंचा कोरोना, पांच  नये कोरोना संक्रमितों की पहचान

ओडिशा में 16 जिलों तक पहुंचा कोरोना, पांच  नये कोरोना संक्रमितों की पहचान

  • कुल मामले 162 हुए

भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. रविवार को खबर लिखे जाने तक पांच मामले सामने आये हैं. इसमें दो मामले गंजाम जिले से व एक-एक बालेश्वर, झारसुगुड़ा व केन्दुझर जिले से हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामले 162 हो गये हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज पहचान किये गये पहले दो मामले गंजाम जिले हैं, जिसमें दोनों पुरुष हैं और उनकी आयु 17 व 22 साल हैं. दोनों सूरत से लौटे थे. इन दोनों से संपर्क में आने वालों की कांटैक्ट ट्रेसिंग जारी है तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

गंजाम में पहली बार दो मामले आये हैं. इससे पूर्व गंजाम जिले में एक भी मामला नहीं था. इसी तरह झारसुगुड़ा जिले में एक महिला संक्रमित पायी गई है. उनकी आयु 40 साल है. पहले संक्रमित युवती के साथ संपर्क में आने के कारण वह संक्रमित हुई हैं. इस मामले मे भी कांटैक्ट ट्रेसिंग व अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बालेश्वर जिले में संक्रमित व्यक्ति की आयु 34 साल है तथा वह पश्चिम बंगाल से लौटा था. उसके पास कोई लक्षण नहीं था.

इसी तरह केन्दुझर जिले के हाट़डिही का एक 30 वर्षीय युवक भी पाजिटिव पाया गया है. यह युवक भी कोलकाता से लौटा था. इन दोनों मामलों में भी कांटैक्ट ट्रेसिंग व अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

गंजाम में पाजिटिव आने के बाद अब राज्य के 16 जिलों में कोरोना

गंजाम जिले में कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद राज्य के 30 जिलों में से 16 जिले कोरोना की चपेट में आ गये हैं. अभी तक जाजपुर जिले में सर्वाधिक 48 मामले हैं, जबकि खुर्दा जिले में 47 मामले हैं. बालेश्वर जिले में 21 मामले व भद्रक जिले में 19 मामले पाये गये हैं. सुंदरगढ़ में 10 मामले पाये गये हैं. बलांगीर, गंजाम, झारसुगुड़ा, केन्द्रापड़ा, कलाहांडी, केन्दुझर जिले में दो – दो मामले सामने आये हैं. इसी तरह कटक, देवगढ़, कोरापुट, ढेंकानाल व पुरी जिले में 1-1 मामले हैं.

Share this news

About desk

Check Also

बालेश्वर के मुख्य अभियंता एनवी हरिहर राव निकले करोड़पति

46.45 लाख नकद, 2 इमारतें, 3 बीएचके फ्लैट, संदिग्ध बेनामी संपत्तियां और 1.11 करोड़ से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *