गोविंद राठी, बालेश्वर
कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन के कारण कईं लोग फंस गए हैं. कोई मजदूर है, तो कोई विद्यार्थी है. कोई किसी दूसरे काम से बाहरी राज्य में जाने के बाद लॉकडाउन के कारण घर नहीं आ पा रहे हैं. हालही में इन लोगों को अपने घर वापस लौटने के लिए केंद्र की सरकार की तरफ से मंजूरी दी गई है. इसी क्रम में राजस्थान के कोटा से 54 छात्र एवं छात्राओं को लेकर दो बस बालेश्वर की ओर रवाना हो गई हैं.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं प्रताप चंद्र षड़ंगी के निर्देश पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर रंजीत दास के तत्वाधान में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इन बच्चों के लिए रास्ते में भोजन, विश्राम सहित दूसरी सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं. रमजान के महीने में रोजा रखने वाले मुस्लिम बच्चों के लिए अलग से भोजन की व्यवस्था भी की गई है. बालेश्वर जिला के इन बच्चों को अपने घर वापस आने के लिए अनुमति देने पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं जिलाधिकारी को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रताप चंद्र षड़ंगी एवं युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर रंजीत दास ने धन्यवाद ज्ञापन दिया है. इन बच्चों के अभिभावकों के मन में इनके वापस लौटने पर खुशी दिख रही है तथा उन्होंने सरकार सहित प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है.