-
कुल मामलों की संख्या बढ़कर 160 हुई
-
झारसुगुड़ा में एक महिला संक्रमित पायी गयी
भुवनेश्वर. राज्य में रविवार सुबह नये तीन कोरोना पाजिटिव मरीज पाये गये हैं. इनमें से दो गंजाम जिले के हैं, जबकि एक झारसुगुड़ा जिला में संक्रमित है. गंजाम में संक्रमित मरीज युवा हैं और उनकी आयु 17 और 22 साल है. इसी तरह से झारसुगुड़ा में महिला मरीज है, जिसकी आयु 40 साल बतायी गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. प्रशासन इनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर रहा है. गंजाम में एक मरीज भंजनगर प्रखंड और कविसूर्यनगर प्रखंड का निवासी है.
इससे पहले कल आठ कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी. ये सभी मामले जाजपुर जिले से हैं. सरकार ने पहले कल सुबह पांच लोगों के संक्रमित होने की सूचना दी थी और बाद में दो इन्य लोगों के संक्रमित होने की सूचना दी. कल देर शाम को और एक मरीज पाजिटिव पाया गया. इन आठ मामलों के सामने आने के बाद ही जाजपुर जिले में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़कर 48 हो गई है.