राजगांगपुर : राजगांगपुर थाना अंतर्गत स्टेशन पाड़ा में कल शाम रेलवे कालोनी निवासी सायरा बेगम मालगाड़ी के धक्के से घायल हो गयी। बताया जाता है कि उसका पति कुद्दुस साह रेल विभाग का कर्मचारी है। रेलवे में एक गेट कीपर का काम करता है। कल शाम किसी बात को लेकर अपने पति के साथ उसकी बकझक हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में सायरा बेगम रेलवे ट्रैक की ओर आत्महत्या करने के इरादे से भागी। तभी उसका पति उसे बचाने के लिए दौड़ा। उस समय रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी गुजर रही थी। जैसे ही महिला मालगाड़ी के आगे कूदने की कोशिश की, उसके पति ने उसे अपनी तरफ खींचा, जिससे वह पटरी पर गिर गई। इससे उसके सिर पर गहरी चोट आई| तभी स्थानीय लोग भी वहां जमा हो गए और तत्काल सायरा को स्थानीय लोगों की मदद से उसके पति ने उसे राजगांगपुर सरकारी अस्पताल ले गया, जहां प्रारंभिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए राउरकेला सरकारी चिकित्सालय रेफेर कर दिया गया|
Check Also
ओडिशा में बीजद एक और झटका
नेता जलधर साहू ने पार्टी छोड़ी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद …