भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा व आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी से बातचीत की. इस दौरान इन राज्यों में फंसे प्रवासी ओड़िया लोगों के वापसी पर चर्चा की. इस दौरान केन्द्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दोनों राज्य सरकारों को लाकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी लोगों का ध्यान रखने के कारण उनका धन्यवाद किया.
इस दौरान कर्नाटक व आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने कहा कि उनकी सरकारों ने इस दौरान काफी काम शुरु कर लिया है. इस कारण अगर वे चाहें तो वे रुक सकते हैं और काम शुरु कर सकते हैं, लेकिन जो लोग जाना चाहें उनके लिए सरकार सभी प्रकार का सहयोग देगी. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भी दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लौटने वाले लोगों के लिए ओडिशा सरकार द्वारा शुरु किये गये पोर्टल में पंजीकरण करवाने के लिए सहयोग देने की अपील की. ओडिशा लौटने की इच्छा रखने वाले लोगों की स्क्रिनिंग, रजिस्ट्रेशन व यात्रा के सबंध में विभिन्न व्यवस्था के बारे में एक निश्चित प्रोटोकल तैयार करने पर भी चर्चा की गई.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …