-
जाजपुर में मरीजों की संख्या 48 तक पहुंची
भुवनेश्वर. राज्य में शनिवार को आठ और नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. ये सभी मामले जाजपुर जिले से हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 157 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. सरकार ने पहले सुबह पांच लोगों के संक्रमित होने की सूचना दी थी और बाद में दो इन्य लोगों के संक्रमित होने की सूचना दी. देर शाम को और एक मरीज पाजिटिव पाया गया है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुबह मिले मरीजों में से दो पुरुष हैं, जबकि तीन महिला हैं. ये सभी पश्चिम बंगाल से लौटे हैं. पुरुषों की आयु 28, 56 व 63 साल है. महिलाओं की आयु 24 साल व 60 साल है. इन संक्रमितों में किसी प्रकार का लक्षण नहीं है. बाद में मिले दो संक्रमित लोग बरी प्रखंड के हैं तथा दोनों पुरुष हैं. इनकी आयु 48 व 55 साल की है. दोनों कोलकाता से लौटे थे तथा क्वारेंटाइन में थे. दोनों में किसी प्रकार के लक्षण नहीं थे.
इसके बाद देर शाम को जिस मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई वह 62 साल का वृद्ध है तथा बरी प्रखंड का ही निवासी है. यह भी कोलकाता से लौट आया है.
इन आठ मामलों के सामने आने के बाद ही जिले में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़कर 48 हो गई है.
कोरापुट के पोडागढ़ कांटेंमेंट जोन की अवधि 48 घंटे बढ़ी
कोरापुट जिले को पाडोगढ़ कांटेंमेंट जोन की अवधि को और 48 घंटे बढ़ा दिया गया है. जिलाधिकारी मधुसूदन मिश्र ने यह जानकारी दी. आगामी चार मई दोपहर 12 बजे तक इसकी अवधि बढ़ाई गई है. उल्लेखनीय है कि गत 27 अप्रैल को कोरापुट के इस गांव में पहला कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था. इसके बाद इसे कांटेंमेंट जोन के रुप में घोषित की गई थी.
कोरापुट के पोडागढ़ कांटेंमेंट जोन की अवधि 48 घंटे बढ़ी
कोरापुट जिले को पाडोगढ़ कांटेंमेंट जोन की अवधि को और 48 घंटे बढ़ा दिया गया है. जिलाधिकारी मधुसूदन मिश्र ने यह जानकारी दी. आगामी चार मई दोपहर 12 बजे तक इसकी अवधि बढ़ाई गई है. उल्लेखनीय है कि गत 27 अप्रैल को कोरापुट के इस गांव में पहला कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था. इसके बाद इसे कांटेंमेंट जोन के रुप में घोषित की गई थी.