-
साइट पर काम करते समय हुआ हादसा
-
गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने तीन शवों को देखा
बरगढ़। हिंट एंड रन का एक मामला बरगढ़ जिले के सोहेला रायपुर रोड पर देखने को मिला है, जहां भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के सड़क मरम्मत कार्य में लगे तीन संविदा कर्मियों को बुधवार देर रात एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक तीन लोगों की पहचान नहीं हो पाई थी।
सूत्रों के अनुसार, लुहाराचट्टी के पास रायपुर रोड पर सड़क की हालत खराब होने के कारण मरम्मत का काम किया जा रहा था। संविदा कर्मचारी साइट पर काम करने में व्यस्त थे, तभी तेज रफ्तार आ रहा ट्रक उन्हें कुचलते हुए मौके से भाग गया। गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने तीन मजदूरों के शव सड़क पर पड़े देखे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सोहेला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
खबर लिखे जाने तक पुलिस वाहन का पता नहीं लगा पाई थी और न ही उसके चालक को गिरफ्तार कर पाई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
