-
नगरपालिका के प्रति लोगों में रोष
राजगांगपुर : शहर में फैले डेंगू के प्रकोप से हाल ही में तालकीपाड़ा निवासी प्रदीप सोनी के बेटे की मौत हो गई थी, बावजूद इसके नगरपालिका की नींद अभी तक ठीक से नहीं खुल पाई है। शहर के मुख्य मार्ग से लेकर कई जगहों पर कचड़े का अंबार लगा हुआ है। कुछ घरों में इन दिनों डेंगू के मरीज पाए गए हैं, जिनका इलाज उनके परिजन अलग-अलग जगहों पर करवा रहे हैं। शहर में फैले कचड़े को लेकर स्थानीय लोगों में नगरपालिका के प्रति काफी रोष है। डेंगू के विकराल रूप धरने का भय लोगों को सताने लगा है। शहर के मुख्य मार्ग पर डेली मार्केट के पास स्थित शहीद चौक के सामने ठीक सड़क पर कचड़े के अंबार को न उठाने से बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों की सफाई भी नियमित नहीं हो रही है और नहीं कीट नाशक दवाओं का छिड़काव हो रहा है।