-
पारिवारिक झगड़े को लेकर किया था हमले
बारिपदा। मयूरभंज जिले के कप्टिपाड़ा थाना अंतर्गत कॉलोनी साही इलाके में कल रविवार शाम पारिवारिक झगड़े को लेकर दो युवकों ने अपने चाचा पर लाठी और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कंभूराम तिरिया के छोटे भाई रवीन्द्र तिरिया के रूप में की गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रवीन्द्र के बड़े भाई की पहली पत्नी के दो बेटे हैं। वे उसी घर में रह रहे थे, जहां दूसरी पत्नी और अन्य सदस्य रहते थे। रवीन्द्र इसका विरोध कर रहा था और उसने पहले दिन में बड़े भाई की पहली पत्नी और उसके दो बेटों को डांटा था।
हालात तब बिगड़ गए जब गुस्से में आकर युवकों ने एक खेत के पास उस पर हमला कर उसे मार डाला। वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद वे घर लौट आए। कुछ स्थानीय लोगों ने शव को खून से लथपथ देखा और स्थानीय पुलिस को सूचित किया।
स्थानीय पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और हथियारों को जब्त कर लिया। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कथित हत्या की जांच शुरू कर दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
