-
कहा- लॉकडाउन की परिस्थिति में लोगों को जागरूक करना पहला कर्तव्य
-
दुकानदारों को मास्क एवं सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का दिया आदेश

शैलेश कुमार वर्मा कटक
कोरोना जैसी महामारी में पुलिस प्रशासन की सेवा कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह बहुत कम है. अपने घर परिवार को भुलाकर अपनी ड्यूटी का बखूबी निर्वाह कर रहा है पुलिस प्रशासन. इसी क्रम में पुरीघाट थाना प्रभारी रश्मि रंजन साहू दुकान-दुकान घूमकर लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं. इनका एक मुख्य उद्देश्य है लोग राज्य सरकार के दिशा-निर्देश एवं पुलिस प्रशासन के नियम-कानून का पालन करें. कटक कोरोना ग्रीन जोन में आ गया है. इसके बावजूद वह बेखुबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. सुबह-सुबह अपनी टीम के साथ गश्त करते हुए बाजारों में नजर आ रहे हैं और बड़े ही प्रेम से सभी दुकानदारों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना, दुकान में सिमित कर्मचारियों को रखना आदि बातों को बड़े ही सुंदर ढंग से समझा कर बता रहे हैं. इस विकट घड़ी में पूरे देश में पुलिस प्रशासन ने अपनी ड्यूटी ऐसी निभाई है कि सारी जगह प्रशंसा हो रही है. यहां तक पुलिस अपने बूढ़े मां बाप बच्चे को भी नहीं देख पा रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि कोरोना जैसी बीमारी से आज सबको भय है लेकिन प्रशासन ने जो अपनी जिम्मेदारी निभाई है उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
