-
एकाम्र-भुवनेश्वर से अशोक पंडा के खिलाफ लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
-
बीजद सांसद उम्मीदवार मन्मथ राउतराय को भी देंगे समर्थन
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) के नेता और कॉर्पोरेटर बिरंची नारायण महासुपाकर ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर बगावत का रुख अख्तियार कर लिया है। वह एकाम्र-भुवनेश्वर विधानसभा क्षेत्र में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में कूदेंगे। इस सीट पर बीजद ने विधायक अशोक पंडा को फिर से मौका दिया। हालांकि इस सीट के लिए कॉर्पोरेटर बिरंची नारायण इस बार टिकट की पैरवी कर रहे थे।
टिकट नहीं मिलने से परेशान होकर कार्पोरेटर बिरंची नारायण ने अपने फैसले की घोषणा की कि वह एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनावी युद्ध के मैदान में उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि हम अपने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और 5-टी अध्यक्ष वीके पांडियन का सम्मान करते हैं। मैं पार्टी के खिलाफ नहीं बोलूंगा। जो भी निर्णय लिया गया है वह ठीक है। हमारी राजनीतिक गतिविधियां जारी रहेंगी। जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को धूमिल नहीं होने दिया जायेगा। यह तय है कि मैं चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में समर्थकों की बैठक होगी और प्रचार की रणनीति पर फैसला लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मैंने अपना करियर एक छात्र नेता के रूप में शुरू किया और चार बार पार्षद चुना गया। मैं निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ूंगा और हमारे सांसद उम्मीदवार मन्मथ राउतराय का समर्थन करूंगा।