-
चहेतों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि
-
मुख्यमंत्री, राज्यपाल और पेट्रोलियम मंत्री ने जताया शोक

भुवनेश्वर. फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से ओडिशा में शोक की लहर दौड़ गयी है. उनके चहेतों ने सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सअप और ट्विटर पर शब्दों के जरिए अपना-अपना शोक जता रहे हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पटनायक ने उनके निधन पर ट्विट कर कहा कि वेटरन फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर दुःखी हूं. भारतीय सिनेमा ने एक आइकनिक अभिनेता को खो दिया है, जिसने अनेक स्मरणीय फिल्मों में अभिनय कर फिल्म जगत में एक छाप छोड़ी थी. परिवार के सदस्य, मित्र तथा प्रशंसकों को संवेदनाएं. फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर ओडिशा के राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रो गणेशीलाल ने कहा कि अभिनेता ऋषि कपूर के निधन का समाचार सुनकर वह दुखी हैं. उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है. उनका 50 सालों के लंबे करियर सभी के लिए स्मरणीय रहेगा. फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि कपूर का निधन भारतीय फिल्म जगत के लिए बड़ी क्षति है. उनके परिवार के प्रति प्रधान ने संवेदना व्यक्त की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
