-
पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गमांग के पुत्र शिशिर गमांग भड़के
-
कहा- कांग्रेस में चल रही है डील
भुवनेश्वर। ओडिशा में लोकसभा व विधानसभा के लिए टिकट बंटवारे के समय गमांग परिवार को कांग्रेस ने तव्ज्जो नहीं दिया है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गमांग के पुत्र शिशिर गमांग ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा। उनके परिवार के किसी सदस्य को कांग्रेस द्वारा टिकट न दिये जाने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में डील चल रही है।
पत्रकारों से बातचीत में गमांग ने कहा कांग्रेस को पराजित करने के लिए जान-बूझकर अंदर से ऐसी डील की गयी है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार से किसी को भी टिकट न दिया जाने से उन्हें काफी दुःख हुआ है।
इसके साथ ही एक परिवार से एक सदस्य को ही टिकट मिलने संबंधी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक के बयान की उन्होंने आलोचना की। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है, तो भुजबल माझी के परिवार के एक से अधिक सदस्यों को कैसे टिकट मिल गया।
भाजपा से टीआरएस में और वहां से कांग्रेस में लौटे थे
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गमांग व उनके पुत्र शिशिर तथा उनकी पत्नी हेमा गमांग ने पिछले दिनों नई दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में ओडिशा के प्रभारी अजय कुमार की उपस्थिति में काग्रेस में दोबारा लौटे थे। गिरिधर गमांग की पत्नी हेमा गमांग सांसद भी रही हैं। इससे पहले गिरिधर गमांग व उनके पुत्र पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे। इसके बाद उन्होंने भाजपा छोड़कर टीआरएस में शामिल हुए थे, लेकिन अब कुछ दिन पूर्व ही वे फिर से कांग्रेस में लौट आये थे, लेकिन उनके परिवार के किसी को भी इस बार कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया।