-
संबंधित जिलों के कलेक्टरों को किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए प्रशासनिक मशीनरी को तैयार रखने को कहा
भुवनेश्वर। ओडिशा में मौसम विभाग की चेतावनी को लेकर राज्य के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए प्रशासनिक मशीनरी को तैयार रखने को कहा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार दिनों के दौरान ओडिशा के कई जिलों में एक या दो स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है। मौसम एजेंसी ने इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की है।
इसे लेकर एडवाइजरी में कलेक्टरों से कहा गया है कि वे लोगों को मौसम पर नजर रखने और तूफान के दौरान बिजली गिरने से बचाने के लिए सुरक्षित आश्रय लेने की सलाह दें।
इसके अलावा, उन्हें सरकार की जानकारी के लिए आंधी, तूफ़ान, ओलावृष्टि और बिजली गिरने से हुए नुकसान की रिपोर्ट तुरंत सौंपने को कहा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
