Home / Odisha / देवगढ़, केंदुझर और झारसुगुड़ा में पहुंचा कोरोना वायरस

देवगढ़, केंदुझर और झारसुगुड़ा में पहुंचा कोरोना वायरस

  • सुबह से चार पाजिटिव मामले पाये गये

  • राज्य में मरीजों की संख्या 122 हुई


भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस अब देवगढ़, केंदुझर और झारसुगुड़ा में पहुंच गया है. सुबह से कोरोना के चार पाजिटिव मामले प्रकाश में आये हैं. सुबह एक पाजिटिव मामला आया, जबकि दोपहर में तीन व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये. इन तीनों में एक 60वर्षीय वृद्ध केंदुझर जिला के पंचपल्ली निवासी है, जबकि दूसरा 34 वर्षीय पुरुष मरीज देवगढ़ जिला के बासुदेवपुर का है और तीसरी 18 वर्षीय किशोरी झारसुगुड़ा जिला के ब्रजराजनगर की है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया जाता है कि ये तीनों मरीज पश्चिम बंगाल से लौटकर आये हैं.
इधर, आज सुबह खुर्दा जिला भुवनेश्वर स्थित मधुसूदन नगर का 77 वर्षीय वृद्ध कोरोना पाजिटिव पाया गया. यह 41 नंबर मरीज का रिश्तेदार है. कुल मिलाकर भुनेश्वर का अभी 47 एक्टिव सक्रिय मामले हैं, जबकि राज्य स्तर पर 83 सक्रिय हैं. कुल मिलाकर राज्य का 122 मरीज हो गये हैं.
अब तक 38 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. मधुसूदन नगर का 77 वर्ष का वृद्ध पुरुष मरीज है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले में सर्वाधिक 47 मामले हैं. इसके बाद भद्रक व जाजपुर जिले में 19-19 तथा बालेश्वर जिले में 16 कोरोना के मामले हैं. सुंदरगढ़ जिले में 10 मामले सामने आये हैं. इसी तरह केन्द्रापड़ा व कलाहांडी जिले में दो–दो मामले हैं. कोरापुट, कटक, ढेंकानाल व पुरी जिले में एक-एक मामले सामने आये हैं. इनमें आज तीन जिला और जुड़ गया है. केंदुझर, देवगढ़ तथा झारसुगुड़ा में एक-एक मरीज हो गये हैं.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

कांग्रेस विधायकों ने किया प्रश्नकाल का बहिष्कार

भुवनेश्वर। कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को ओडिशा विधानसभा में प्रश्नकाल के कार्यक्रम का बहिष्कार किया। …