-
देश में स्वस्थ होने वालों का रेट 22.17% हो गया
भुवनेश्वर. खुर्दा जिला भुवनेश्वर स्थित मधुसूदन नगर का 77 वर्षीय वृद्ध कोरोना पाजिटिव पाया गया है. यह 41 नंबर मरीज का रिश्तेदार है. कुल मिलाकर भुनेश्वर का अभी 47 एक्टिव सक्रिय मामले हैं, जबकि राज्य स्तर पर 80 सक्रिय हैं. कुल मिलाकर राज्य का 119 मरीज हो गये हैं.
अब तक 38 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. मधुसूदन नगर का 77 वर्ष का वृद्ध पुरुष मरीज है. यह जानकारी सूचना व जनसंपर्क विभाग की तरफ से दी गई है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह भी है कि इस बीमारी से ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हुआ है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार (27 अप्रैल) को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, “पिछले एक दिन में 381 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 6184 हो गई है, हमारा रिकवरी रेट 22.17% हो गया है, हमारा रिकवरी रेट बढ़़ रहा है.”
वहीं, भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या सोमवार (27 अप्रैल) को बढ़कर 27,892 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविद-19 संक्रमण के चलते 872 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 20,835 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1396 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 46 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 381 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 6185 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है.