-
चट्टान खनन के दौरान हुआ हादसा
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
पुरुषोत्तमपुर प्रखंड के अंतर्गत भट्टकुमारदा पंचायत में मंगलवार को पत्थर खनन के दौरान तीन श्रमिक मारे गए. मरने वालों में दो महिला कार्यकर्ता और एक युवक शामिल हैं. मृतकों की पहचान 25 वर्षीय मिनती नायक और 20 वर्षीय पंकज दास के रूप में की गयी है. ये सभी खल्लीकोट ब्लॉक के बिक्रमपुर गांव के निवासी थे. मंगलवार की दोपहर भट्टकुमारदा पंचायत में पत्थर की खदान में मजदूर काम कर रहे थे.
इसी दौरान दोपहर करीब 3:30 बजे पहाड़ी से चट्टान गिरने लगे, जिसमें तीन मजदूरों की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पाते ही पुलिस आईआईसी जगन्नाथ मलिक, एसआई सुनील प्रधान, एसआई रवीन्द्र नाथ पाणिग्रही मौके पर पहुंचे और शवों को जब्त कर परीक्षण के लिए पुरुषोत्तमपुर ग्रुप हेल्थ सेंटर भेज दिया.