-
संस्था के सचिव डॉ संजय कुमार सज्जन ने दिव्यांग के प्रति दिखाई सहानुभूति
कटक. कोरोना जैसी महामारी के कारण लॉकडाउन की परिस्थिति में अपने सेवा कार्य के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए सोसाइटी द होप एनजीओ के सचिव डॉ संजय कुमार सज्जन इन दिनों लगातार सेवा कार्य में अपना समय दे रहे हैं. नवभारत से बात करते हुए डॉ संजय कुमार सज्जन ने कहा कि जब से लॉकडाउन की परिस्थिति बनी है तबसे वह लगातार कटक जिला के विभिन्न ब्लॉक में खासकर दिव्यांग लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर एवं खाद्य पदार्थों का वितरण लगातार करते आ रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को बारंग में लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर एवं खाद्य पदार्थ का वितरण किया. आगे कहा कि उनके एनजीओ का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग लोगों की सेवा करना एवं प्रोत्साहन देना है.
इन दिनों वह बारंग, सहारनपुर, गोपालपुर आदि जगहों पर जाकर खुद अपने हाथों से खाद्य पदार्थ एवं मास्क पहनाकर कोरोना जैसी बीमारी से बचने का उपाय बताते आ रहे हैं. कोरोना से कैसे बचना है एवं कैसे साफ-सफाई पर ध्यान देना है, उन सभी बातों को वह लोगों को बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक उनकी सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा. गौरतलब है कि डॉ संजय कुमार सज्जन फिजियोथेरेपी के एक जाने-माने डॉक्टर हैं और समाजसेवा से जुड़कर लोगों को सेवा देते आ रहे हैं.