Home / Odisha / ओडिशा के इन 11 जिलों में कोरोना ने पसारे पैर

ओडिशा के इन 11 जिलों में कोरोना ने पसारे पैर

  • कुल 80 सक्रिय मामले

भुवनेश्वर. राज्य के कुल 30 जिलों में से 11 जिलों में अब तक कोरोना के मामले सामने आये हैं. अभी तक 19 जिले  ऐसे हैं, जहां कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वर्तमान में 108 कोरोना संक्रमितों से  37 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. एक की मौत  हो गई है. राज्य में कुल 80 सक्रिय मामले हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले में सर्वाधिक 46 मामले हैं. इसके बाद भद्रक व जाजपुर जिले में 19-19 तथा बालेश्वर जिले में 16 कोरोना के मामले हैं. सुंदरगढ़ जिले में 10  मामले सामने आये हैं. इसी तरह केन्द्रापड़ा व कलाहांडी जिले में दो–दो मामले हैं. कोरापुट, कटक, ढेंकानाल व पुरी जिले में एक-एक मामले सामने आये हैं.

मरीजों की संख्या बढ़कर 118 हुई

राज्य में सात नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 118 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.

इन सात नये मामलों में से सुंदरगढ़ जिले के चार हैं, जबकि तीन मामले भद्रक जिले के हैं. इसके साथ ही सुंदरगढ़ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है, लेकिन तीन मरीजों के स्वस्थ होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या सात है. इसी तरह भद्रक जिले में तीन नये संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में मामलों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. भद्रक जिले के संक्रमित तीन व्यक्तियों में दो वासुदेवपुर प्रखंड के हैं, जबकि एक बंत प्रखंड का है.

भद्रक के तीन संक्रमितों में सभी पुरुष हैं, उनकी आयु क्रमशः 45 साल, 28 साल व 29 साल है. पश्चिम बंगाल से आने के कारण वे संक्रमित हुए हैं. उनके पास बीमारी के लक्षण नहीं हैं.

इसी तरह सुंदरगढ़ के राउरकेला स्थित नाला रोड इलाके से चार संक्रमण के मामले सामने आये हैं. इसमें से दो महिलाएं हैं, जबकि दो पुरुष हैं. इनकी आयु 55 साल (महिला), 35 साल (महिला), 38 साल (पुरुष)  व 27 साल (पुरुष) है. उनके पास भी बीमारी के लक्षण नहीं हैं. पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के कारण ये लोग संक्रमित हुए हैं.

कोरापुट में कांटैक्ट  ट्रेसिंग शुरू 

कोरापुट जिले में पहला कोरोना संक्रमित के बारे में जानकारी मिलने के बाद दशमंतपुर प्रखंड  के पोडागड़ पंचायत में जिला प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन घोषित कर कांटैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है. कोरापुट के जिलाधिकारी मधुसूदन मिश्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पोडागड पंचायत के तीन किमी परिधि को कंटेनमेंट जोन तथा सात किमी की परिधि को बफर जोन घोषित कर कार्रवाई की जा रही है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *