-
राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की
-
बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को भोजन व हाइजेनिक किट उपलब्ध करायेगी राज्य सरकार
-
14 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए प्रतिदिन 120 रुपये और 14 साल से कम वाले बच्चों के लिए प्रतिदिन सौ रुपये खर्च करेगी सरकार
-
हाइजेनिक किट के बाबत खर्च किये जाएंगे तीन सौ रुपये
-
खाने और नाश्ते का समय भी हुआ तय
भुवनेश्वर. बाहरी राज्यों में फंसे व ओडिशा आने के लिए पंजीकरण कराने वाले ओडिशा के लोगों को वापस आने पर अस्थायी मेडिकल कैंपों में 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रखा जाएगा. उनकी भोजन की व्यवस्था सरकार की ओर से किये जाने के साथ-साथ उनके लिए हाइजेनिक किट भी प्रदान किया जाएगा. विशेष राहत आयुक्त ने इस बाबद राज्य के पंचायतीराज विभाग व शहरी विकास विभाग को पत्र लिखा है. साथ ही उनके लिए गाइडलाइन भी तैयार की गई है.
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाहर से आकर क्वारेंटाइन में रहने वाले 14 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए सरकार प्रतिदिन 120 रुपये खर्च करेगी. इसी तरह 14 साल से कम वाले बच्चों के लिए प्रतिदिन सौ रुपये खर्च किया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक व्यक्ति के हाइजेनिक किट के बाबत तीन सौ रुपये खर्च किये जाएंगे. इनमें टूथपेस्ट, टूथब्रश, टंग क्लिनर, साबुन, तेल, रेजर मास्क, सेनिटरी पैड, बोतल, बालटी व मग आदि रहेंगे. इन अस्थायी मेडिकल कैंपों में सुबह का नाश्ता सुबह 8 से 9 बजे तक प्रदान किया जाएगा. इसी तरह दोपहर का भोजन 12.30 से दो बजे तक, शाम को चाय व नाश्ता पांच बजे तक व रात का भोजन 7.30 से 9 बजे तक प्रदान किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों को लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है. पंजीकरण के पश्चात उन्हें अस्थायी मेडिकल कैंपों में 14 दिन रहना पड़ेगा. इसके बाद यदि उनके नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी तभी उनको अपने-अपने घर जाने के लिए अनुमति प्रदान की जायेगी. यदि उनकी जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी तो इलाज कराया जायेगा.