भुवनेश्वर. उत्कल गौरव मधुसूदन दास की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उन्हें याद किया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस संबंध में ट्विट कर कहा कि ओडिशा प्रदेश के गठन में प्रमुख भूमिका निर्वाह करने वाले तथा आधुनिक ओडिशा के निर्माता मधुसूदन दास की जयंती पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि. ओडिशा के स्वाभिमान की सुरक्षा, उद्योग, शिक्षा व साहित्य में उन्होंने उत्कर्षता प्रतिपादित किया था. राज्य के विकास के लिए उनके बहुमूल्य योगदान सदैव स्मरणीय व प्रेरणादायी रहेगा. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भी उनकी जयंती पर ट्विट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.