-
ओडिशा में कुल मामले 111 हुए
-
राज्य में 22 वर्षीय स्वास्थकर्मी कोरोना की चपेट में
-
कोरापुट में पहला मामला, स्वास्थकर्मी दशमंतपुर है निवासी
-
बालेश्वर में छह और जाजपुर में एक मरीज पाजिटिव
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. आज आठ पाजिटिव मामले सामने आये हैं. आज सुबह कोरोना के पांच मामले सामने आए और दोपहर बाद तीन और पाजिटिव मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना के मामले 111 हो गये हैं. दोपहर पाजिटिव आये मरीजों में एक कोरापुट के दशमंतपुर के स्वास्थ्यकर्मी हैं, जबकि अन्य एक मरीज बालेश्वर व एक जाजपुर का है. सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह कोरापुट जिले का पहला मामला है. उनकी आयु 22 साल है तथा कोलकाता से आकर क्वारेंटाइन में थे. उनके पास कोई लक्षण नहीं था. उसके बावजूद उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. इसी तरह दूसरा कोरोना संक्रमित 32 साल का है और वह पश्चिम बंगाल से लौटा था. तीसरा मरीज जाजपुर जिले का है. 22 साल का स्वास्थ्यकर्मी स्टाफनर्स है और 14 अप्रैल को कोलकाता से लौटकर ड्यूटी ज्वाइन की.
इधर, आज बालेश्वर में दो चरणों में छह मरीज पाजिटिव पाये गये हैं. सुबह पांच और नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई और शाम को एक और पाजिटिव रिपोर्ट आयी. बालेश्वर जिले से कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हो गई है. उल्लेखनीय है कि शनिवार को जाजपुर से छह संक्रमित लोगों की पहचान की गई थी, जबकि रविवार को सुंदरगढ़ से तीन संक्रमितों की पहचान की गई थी.
सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा बालेश्वर में पहचान किये गये मरीजों के बारे में जानकारी दी गई है. इनमें से पांच शहर के नीलीयाबाग अंचल के रहने वाले हैं एवं एक सोरो अंचल का रहने वाला है. पांच में से चार महिलाएं तथा एक पुरुष हैं. इनमें 55 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय महिला, 29 वर्षीय महिला व 27 वर्षीय पुरुष हैं. इनके पास सामान्य लक्षण थे. ये लोग होम क्वारेंटाइन में थे, तब उनसे स्वाब लिया गया था. छठा 32वर्षीय व्यक्ति पश्चिम बंगाल से आया है.
इन सभी के संक्रमित होने के बारे में जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा कांटैक्ट ट्रेसिंग व आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रहा है.
भुवनेश्वर के दो मरीज स्वस्थ
भुवनेश्वर के दो मरीज स्वस्थ हो गये हैं. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. इसके साथ ही राज्य मे स्वस्थ्य होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है.
खुर्दा में सबसे अधिक कोरोना पाजिटिव
सरकार ने कोरोना संक्रमितों के बारे में जिलों के हिसाब से संक्रमण की स्थिति की भी जानकारी दी है. इसके अनुसार खुर्दा जिला अभी भी सबसे ऊपर है. इस जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 46 है. इसके बाद जाजपुर जिले में 18 कोरोना पाजिटिव मरीज हैं. भद्रक जिले में 16 व बालेश्वर जिले में 15 संक्रमित मरीज हैं. इसी तरह सुंदरगढ़ में छह, केन्द्रापड़ा व कलाहांडी जिले में दो-दो तथा कटक, पुरी, व ढेंकानाल, कोरोपुट में एक-एक संक्रमित हैं.