-
कहा-शंकराचार्य का परामर्श सबके लिए मान्य होगा
पुरी. कोरोना के कारण जहां इस साल महाप्रभु श्रीजगन्नाथजी की रथयात्रा को लेकर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं, वहीं पुरी के मुक्तिमंडप ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी राय स्पष्ट की है. इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोरोना के कारण सीमित सेवकों, कम संख्या में पुलिसकर्मियों को लेकर रथयात्रा का आयोजन किया जा सकता है. पुरी के सभी प्रवेश पथों को सील किया जा सकता है. यदि अनिवार्य कारणों से रथयात्रा का आयोजन नहीं हो सके तो भी कोई हानि नहीं है. सेवक व भक्त के स्वस्थ रहने पर ही श्रीमंदिर व देवता कांतियुक्त होंगे. मुक्तिमंडप ने स्पष्ट किया है कि शंकराचार्य का परामर्श सबके लिए मान्य होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
