-
मुख्यमंत्री राहत कोष में पंद्रह हजार की राशि प्रदान
-
स्माइल सोसाइटी की तरफ से नीलायाबाग कंटेटमेंट जोन में जागरुकता अभियान चलाया गया
गोविन्द राठी, बालेश्वर
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार की मदद के लिए बहुत संगठन एवं व्यक्ति सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में आज बीजू छात्र जनता दल की उत्तर ओडिशा शाखा की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में पंद्रह हजार की सहायता राशि प्रदान की गई है. छात्र दल के उत्तर उड़ीसा के अध्यक्ष तापस कुमार पाणिग्रही ने बालेश्वर के जिला अधिकारी को राशि का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा है. बीजू जनता छात्र दल के कार्यकर्ता निरंतर कोरोना के योद्धा के रुप में आम लोगों की सेवा करते आ रहे हैं.
इधर, जिला प्रशासन के निर्देश पर यहां की स्वयंसेवी संस्थान स्माइल सोसाइटी की तरफ से कोरोना महामारी में काफी सहयोग दिया जा रहा है. इस संस्था के कार्यकर्ता आज जिले के हॉटस्पॉट नीलियाबाग अंचल में रह रहे लोगों के बीच जाकर कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने पर जागरूकता अभियान चलाया.
इस दौरान इस संगठन के कार्यकर्ताओं ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य जरूरी कदम लेने पर जागरूक किया. इसके साथ ही कंटेंटमेंट जोन में रह रहे लोगों की समस्या से रूबरू होकर जिला प्रशासन को अवगत करवाया था. यह अभियान संगठन के अध्यक्ष शुभम शाही महापात्र के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान संगठन के सदस्य अभिजीत विश्वाल, रितिक नायक, विभु परिडा, अंकित ओझा, संजीव प्रमुख उपस्थित थे. इस दौरान संगठन के सदस्यों के साथ सरकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
खुर्दा में सबसे अधिक कोरोना पाजिटिव
सरकार ने कोरोना संक्रमितों के बारे में जिलों के हिसाब से संक्रमण की स्थिति की भी जानकारी दी है. इसके अनुसार खुर्दा जिला अभी भी सबसे ऊपर है. इस जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 46 है. इसके बाद जाजपुर जिले में 18 कोरोना पाजिटिव मरीज हैं. भद्रक जिले में 16 व बालेश्वर जिले में 15 संक्रमित मरीज हैं. इसी तरह सुंदरगढ़ में छह, केन्द्रापड़ा व कलाहांडी जिले में दो-दो तथा कटक, पुरी, व ढेंकानाल, कोरोपुट में एक-एक संक्रमित हैं.