-
कहा-राज्य सरकार ने किसी प्रकार का लाकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं दिया
-
इस बारे में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक लेंगे.
भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत अन्य मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये चर्चा करने के बाद राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास ने कहा कि हमने लाकडाउन को और एक माह बढाने की मांग की है.
इसके बाद सोशल मीडिया में इस पर तीखी प्रतिक्रिया आने के बाद दास अपने बात से पलट गये और ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार ने किसी प्रकार का लाकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं दिया है. इस बारे में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद दास ने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार को चाहिए कि बाहर के राज्यों में फंसे श्रमिकों के लिए कोई नीति तैयार करे. ओडिशा सरकार ने यह मांग केन्द् सरकार के समक्ष रखी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
