-
रेलवे सुरक्षा बल सहित कामर्शियल डिपार्टमेंट के अधिकारी एवं कर्मचारी भी दे रहे हैं अपना योगदान
-
लॉक डाउन खुलने तक लगातार जारी रहेगी सेवा – सामल
सजन अग्रवाल, जटनी
कोरोना महामारी के विश्वव्यापी आतंक के बीच जब से लॉकडाउन जारी है तब से आज तक (आईआरसीटीसी) भारतीय रेल खाद्य आपूर्ति विभाग ने ईस्ट कोस्ट रेलवे खुर्दारोड के आसपास रहनेवाले तथा रेलयात्रा के बीच अटके यात्रियों एवं जरूरतमंद 42 हजार से ज्यादा लोगों में तैयार भोजन खिलाकर मानवीयता का फर्ज अदा किया है.
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक प्रताप किशोर सामल के अनुसार, इस प्रकार का भोजन दैनिक खुर्दारोड डिवीजन के रसोईघर में बनाया जा रहा है और इसमें रेलवे सुरक्षा बल सहित कामर्शियल डिपार्टमेंट के अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपना योगदान दे रहे हैं. श्री सामल ने बताया कि यह सेवा लॉक डाउन खुलने तक लगातार जारी रहेगी.
बालेश्वर में पांच और कोरोना के मरीज, संख्या 108 हुई
ओडिशा में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. बालेश्वर जिले में पांच कोरोना के नये मरीज पाये गये हैं. इनकी जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने दी है.
इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या 15 हो गयी है, जबकि राज्य में कुल मरीजों की संख्या 108 तक पहुंच गयी है. जिले में अब तक एक भी मरीज स्वस्थ्य नहीं हुए हैं, जबकि राज्य में स्वस्थ मरीजों की संख्या 35 है और सक्रिय मरीजों की संख्या 72 हुई है. नये मरीजों के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.
प्रशासन इनके संपर्क में आने वालों की पहचान करने में जुटा है. उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर राजधानी के बाद जिन तीन जिलों में कोरोना तेजी से फैल रहा है, उसमें बालेश्वर के साथ-साथ भद्रक और जाजपुर जिले शामिल हैं.
भद्रक, बालेश्वर व जाजपुर जिले में 60 घंटों के शाट डाउन रविवार सुबह 10 बजे समाप्त हो गया. कोविद-19 के लगातार मामले इन जिलों में आने के कारण राज्य सरकार ने 60 घंटों के लिए इन जिलों में शाट डाउन घोषित किया था. गत गुरुवार रात 10 बजे से इन जिलों में शाट डाउन थी.