-
लंबे समय बाद ईडी ने भुवनेश्वर समेत तीन जगहों शुरू की छापेमारी
भुवनेश्वर। लंबे समय के बाद अर्थ तत्व चिटफंड की फाइल एक बार फिर खुल गई है। चिटफंड में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच में थोड़ी देर रुकने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को अर्थ तत्व चिटफंड से जुड़े ओडिशा में कई स्थानों पर फिर से छापेमारी की। छापेमारी भुवनेश्वर में से जुड़े तीन स्थानों पर की गई, जिसमें एक अखबार का कार्यालय और ब्रह्मपुर तथा छत्रपुर भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई और ईडी देश के कई हिस्सों में 44 चिटफंड संगठनों की जांच कर रहे थे, जिसमें मुख्य रूप से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अर्थ तत्व उनमें से एक था। ईडी ने इससे पहले अर्थ तत्व मामले में भी कई जगहों पर छापेमारी की थी और 133 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी। अब इस मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद ईडी ने अर्थ तत्व चिटफंड की फाइल को फिर से खोला है।
दूसरी ओर, बड़पड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज से जुड़े कथित भूमि घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने 15 फरवरी को बीजू जनता दल (बीजद) विधायक प्रफुल्ल सामल और उनके बेटे प्रयास कांति सामल से जुड़े 10 स्थानों पर छापेमारी की थी। प्रफुल्ल सामल 28 फरवरी को भुवनेश्वर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के सामने पेश हुए थे और इसके बाद उनके बेटे प्रयास कांती 5 मार्च को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए।
इस खबर को भी पढ़ेंः-ओडिशा में बीजद-भाजपा गठबंधन तय, 12 को हो सकती है घोषणा