भुवनेश्वर। बड़पदा इंजीनियरिंग कालेज से जुड़े भूमि घोटाले को लेकर बीजद विधायक प्रफुल्ल सामल के पुत्र प्रयास कांति सामल से प्रवर्तन निदेशालय की ओर से लंबे समय तक पूछताछ की। करीब 17 घंटे तक की गई पूछताछ के बाद वह ईडी कार्यालय से बाहर निकले। ईडी की नोटिस के बाद मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे वह ईडी कार्यालय पहुंचे थे और बुधवार सुबह चार बजे कार्यालय से बाहर निकले। हालांकि पत्रकारों द्वारा उनसे प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।
उल्लेखनीय है कि विधायक सामल व उनके पुत्र प्रयास कांति को ईडी के सामने पेश होने के लिए नोटिस मिली थी। कुछ दिन पूर्व प्रफुल्ल सामल भी ईडी के सामने पेश हुए थे। ईडी अधिकारियों ने उन्हें घंटों तक पूछताछ की थी।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा श्री सामल के आवास व अन्य ठिकानों पर छापा मारा था। भद्रक व भुवनेश्वर के कुल छह स्थानों पर छापा मारा गया था। इस दौरान उनके पुत्र के यहां से लगभग दस लाख रुपये नकद व फर्चुनर वाहन को बरामद किया था।