भुवनेश्वर। बहुचर्चित बड़पदा इंजीनियरिंग कालेज जमीन मामले में भद्रक जिले के भंडारीपोखरी के विधायक प्रफुल्ल सामल के पुत्र प्रयास कांति सामल पूछताछ के लिए प्रवर्तन निर्देशालय के समक्ष पेश हुए। उल्लेखनीय है कि विधायक सामल व उनके पुत्र प्रयास कांति को ईडी के सामने पेश होने के लिए नोटिस मिली थी। कुछ दिन पूर्व प्रफुल्ल सामल भी ईडी के सामने पेश हुए थे। ईडी अधिकारियों ने उन्हें घंटों तक पूछताछ की थी। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने सामल के आवास व अन्य ठिकानों पर छापा मारा था। भद्रक व भुवनेश्वर के कुल छह स्थानों पर छापा मारा गया था। इस दौरान उनके पुत्र के यहां से लगभग दस लाख रुपये नकद व फर्चुनर वाहन को बरामद किया था।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …