Home / Odisha / खलीकोट में सड़क हादसे में दो की मौत

खलीकोट में सड़क हादसे में दो की मौत

ब्रह्मपुर। गंजाम जिले में खलीकोट थाना अंतर्गत बणिया-चिकिली रोड के पास दोपहिया वाहन के पोल से टकराने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान पिंटू प्रधान और गणेश प्रधान के रूप में की गई। दोनों जिले के चिकिली पंचायत के कलिंजिपल्ली गांव के रहने वाले थे।

एक पुलिस सूत्र के अनुसार, तीन युवक बणिया में एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस जा रहे थे। तभी नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ। मोटरसाइकिल सड़क के किनारे एक पोल से टकरा गई थी। शुरू में घायल को कुछ स्थानीय लोगों ने बचाया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर खलीकोट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने पिंटू और गणेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। एक पुलिसकर्मी ने कहा कि हमने मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है और दुर्घटना के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।

Share this news

About desk

Check Also

एक नया इतिहास रचने की तैयारी में माझी सरकार

20236 तक समृद्ध ओडिशा गठन पर रखा है पूरा फोकस निवेश की हर राशि को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *