-
चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि सभी रणनीतियां हैं लागू – डीआईजी
-
कहा- इस बार भी हम घटना-मुक्त चुनाव सुनिश्चित करेंगे
भुवनेश्वर। सीमा सुरक्षा बल ओडिशा में आगामी आम चुनावों के दौरान अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए तैयार है। बीएसएफ के डीआईजी धीरेंद्र कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीएसएफ की अपनी रणनीति है और इसने 2019 में और दो दशकों के बाद स्वाभिमान आंचल में 2022 के पंचायत चुनाव में सफलतापूर्वक सुचारू चुनाव सुनिश्चित किया था। 2024 के चुनाव भी सफल होंगे और चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि सभी रणनीतियां लागू हैं और हम घटना-मुक्त चुनाव सुनिश्चित करेंगे।
कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों का अब दबदबा है और नक्सलियों की युद्धक क्षमताएं कम हो गई हैं। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल नक्सली जमावड़ा एक या दो जिलों तक ही सीमित है। अधिकांश विद्रोही आंध्र प्रदेश या छत्तीसगढ़ चले गए हैं। अब, हमारा ध्यान कंधमाल, बौध और कलाहांडी जिलों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर है। माओवादी अब ओडिशा के केवल दो-तीन जिलों तक ही सीमित रह गये हैं। छत्तीसगढ़ की गतिशीलता और परिचालन परिदृश्य ओडिशा से बिल्कुल अलग है। ओडिशा में बीएसएफ की तैनाती पड़ोसी राज्यों के साथ सीमा साझा करने वाले क्षेत्रों में अधिक है। कोई सुरक्षा शून्य नहीं है और इसे छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश तक दूर कर दिया गया है। विद्रोहियों के लिए ओडिशा में प्रवेश करना कठिन है।
इस खबर को भी पढ़ेंः-हैदराबाद पर जीत नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के प्लेऑफ की संभावनाएं बनाए रखेगी
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
