-
ओटीईटी पास न करने वाले जन शिक्षकों की पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी
-
मुख्यमंत्री ने लिया निर्णय
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज राज्य के जन शिक्षकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उनके इस निर्णय से राज्य के 12, 113 जन शिक्षक लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ओडिशा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (ओटीईटी) परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले जन शिक्षकों को सहकारी शिक्षक (एक्स कैडर) के रुप में नियमित किया जाएगा। इससे राज्य के कुल 1472 जन शिक्षकों को लाभ मिलेगा।
इसी तरह ओटीईटी की परीक्षा में उत्तीर्ण न होने वाले जन शिक्षकों को मिलने वाली पारिश्रमिक को बढ़ाने का निर्णय किया गया है। अभी उन्हें मासिक सात हजार रुपये की पारिश्रमिक मिल रही है। इसे अब बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति माह किया गया है। इससे 1121 जन शिक्षक लाभान्वित होंगे।
इसी तरह जिन सहकारी शिक्षकों (एक्स कैडर) को वार्षिक इनक्रिमेंट नहीं मिल रहा है, उनमें से ओटीईटी पास करने वाले सहकारी शिक्षक (एक्स कैडर) को वार्षिक इनक्रिमेंट प्रदान किया जाएगा। इससे 9520 शिक्षकों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में शिक्षकों द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी। इस मांग पर ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
