-
24 घंटे में कुल नौ पाजिटिव मरीज पाये
-
राज्य में रोगियों की संख्या 103 हुई
-
कोरोना मुक्त जिला घोषित करने में क्या जल्दबाजी हुई?
-
बालेश्वर, भद्रक में नया मामला नहीं
भुवनेश्वर, ओडिशा में कोरोना वायरस शतक जड़कर कहर बरपाते जा रहा है. सुंदरगढ़ जिला में तीन और मरीज पाजिटिव पाये गये हैं. ये सभी राउरकेला के निवासी हैं. इनमें दो पुरुष 27 और 60 साल तथा एक महिला 57 साल हैं. इनमें से दो एक मरीज के संपर्क में आये थे. एक की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग जारी है.
सुंदरगढ़ जिला के साथ-साथ कलाहांडी, कटक, पुरी और ढेंकानाल जिलों को कल ही कोरोना मुक्त घोषित किया गया था, लेकिन इस घोषणा के 24 घंटे भी नहीं बीते कि सुंदरगढ़ में तीन और पाजिटिव मामले आ गये. इससे लगता है कि राज्य सरकार ने कोरोना मुक्त जिला घोषित करने में जल्दबाजी की है.
खासकर जब बंगाल से आने वालों की पूरी पहचान नहीं हो पायी है, तो कोरोना मुक्त जिला घोषित करने पर सवालिया निशान उठ रहा है. उल्लेखनीय है कि राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है. कल देर रात छह और कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई, जो सभी संक्रमित मरीज जाजपुर जिले के हैं चार संक्रमित मरीजों का घर एक ही इलाके में हैं. इस तरह से जाजपुर जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 18 तक पहुंच गई है.
जाजपुर जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी है. संक्रमित पाए गए यह मरीज पश्चिम बंगाल से लौटे हैं और तभी से यह होम क्वॉरेंटाइन में थे. चार संक्रमित मरीजों का घर जाजपुर जिले के कटीकटा इलाके में है, जबकि एक संक्रमित का घर मलिकापुर पंचायत में है. एक पता नहीं मिल पाया है.
इधर, भद्रक और बालेश्वर में जिला में अभी तक नये मामले नहीं आये हैं. यहां 60 घंटे का शटडाउन चल रहा है. इन जिलों में शटडाउन को लोगों का समर्थन मिलने की खबर है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ, बाजार, दुकानें बंद हैं.