Home / Odisha / लोस-विस चुनावों के दौरान ओडिशा में 60 प्रतिशत बूथों पर लगेंगे कैमरे

लोस-विस चुनावों के दौरान ओडिशा में 60 प्रतिशत बूथों पर लगेंगे कैमरे

  •  राज्य के घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन के जरिए रखी जाएगी निगरानी

  • चुनाव आयोग की टीम ने की तैयारियों पर समीक्षा बैठक

  • आगामी चुनावों के लिए राज्य की तैयारियों का आकलन और समीक्षा करने की कवायद शुरू

भुवनेश्वर। लोकसभा और विधानसभा के लिए होने वाले चुनावों के दौरान ओडिशा में 60 प्रतिशत बूथों पर कैमरे लगाए जाएंगे और राज्य के घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जाएगी। यह जानकारी यहां भारतीय चुनाव आयोग की टीम की समीक्षा के बाद दी गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार रात को भुवनेश्वर पहुंची है। आठ सदस्यीय टीम ने आज शुक्रवार को टीम ने राज्य में चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की प्रक्रिया शुरू की। टीम में चुनाव आयुक्त अरुण गोयल, वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितेश कुमार व्यास और अन्य शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चुनावी तैयारियों का आकलन करने के लिए भुवनेश्वर में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता सीईसी राजीव कुमार और ईसी अरुण गोयल ने की। समीक्षा बैठक में ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बिहारी ढल और वरिष्ठ पुलिस और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। टीम ने आगामी चुनावों के विभिन्न पहलुओं पर कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की। अपनी यात्रा के दौरान ईसीआई टीम तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जिला चुनाव अधिकारियों (डीईओ), पुलिस अधीक्षकों (एसपी), प्रवर्तन एजेंसियों, राज्य नोडल अधिकारियों और ओडिशा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी चर्चा करेगी। इसके अलावा टीम एक साथ चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की स्थिति और बूथ स्तर की तैयारियों का जायजा लेगी। इसके बाद बताया गया है कि  चुनाव के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उपायों के तहत ईसीआई ने राज्य में लगभग 60 प्रतिशत बूथों पर कैमरे लगाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही राज्य के घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन के जरिए निगरानी के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। चुनाव शांतिपूर्ण कराने पर जोर रहेगा।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री

शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *