भुवनेश्वर। कृषि व कृषक सशक्तिकरण विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को अब पुरस्कृत किया जाएगा। प्रति माह में उत्तम प्रदर्शन के आधार पर कर्मचारियों का चयन किया जाएगा। उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर प्रोत्साहन दिया जाएगा।
कृषि विभाग के सचिव डा अरविंद पाढ़ी ने बताया कि द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कर्मचारियों के प्रदर्शन का आधार केवल ब्यय को लेकर निर्धारित लक्ष्य से संबंधित न होकर विभाग द्वारा क्रियान्वयन किये जा रहे विभिन्न योजना व प्रकल्पों का गुणात्मक क्रियान्वयन की दिशा में उनके योगदान के आधार पर होगा।
इस परिप्रेक्ष्य में कृषि विभाग के अंतर्गत समस्त निदेशालयों के निदेशक व सरकारी उद्योगों के प्रबंध निदेशकों को उल्लेखनीय काम करने वाले कर्मचारियों को प्रति माह दस तारीख तक नाम भेजने के लिए कहा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
