भुवनेश्वर. राज्य में दसवीं बोर्ड की परीक्षा के परीक्षापत्रों की जांच फिर से शुरू होगी. इसमें तेजी लाने के लिए मूल्यांकन केन्द्ग स्थापित किये जाएंगे. इस दौरान सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों की संख्या बढ़ायी जाएगी. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि वेटिंग लिस्ट में जिन परीक्षकों के नाम हैं, उन्हें भी मूल्यांकन के लिए बुलाया जाएगा. मूल्यांकन खत्म होने के 45 दिन के अंदर नतीजे घोषित किये जाएंगे. उल्लेखनीय है कि मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने के बाद कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखकर प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …