भुवनेश्वर, अपने घरों में रह कर जीरो नाइट सेलिब्रेशन मनायें । राज्य में कोविड के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य की जनता से यह अपील की है।
जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा निरंजन मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जीरो नाइट हमारी परंपरा नहीं है । स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील करती है कि वे बाहर न जाएं तथा घरों में रह कर जीरो नाइट सेलिब्रेशन करें । जिन लोगों को ठंढ, खांसी जुखाम आदि है वे बाहर न निकलें । वे मास्क का प्रयोग करे। को मोर्बिडिटी वाले लोग निश्चित रुप से मास्क का प्रयोग करें ।
उन्होनें कहा कि राज्य में वर्तमान कोरोना के 13 सक्रिय मामले हैं । केन्द्र सरकार ने जो निर्देश दिया है उसके अनुसार हम तैयार हैं ।