राजगांगपुर : 26 नवंबर को अनुगूल में होने वाले बीनू मांकड़ राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए कल राजगांगपुर फुटबाल मैदान में जिलास्तरीय क्रिकेट का चयन हुआ, जिसमें पुरे जिले से 50 स्कूल के लगभग दो सौ छात्रों ने इस जिलास्तरीय क्रिकेट के चयन को लेकर भाग लिया। इस जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सोहेब आलम सहित बतौर मुख्य अतिथि में राजगांगपुर बीइओ सरिता सोरोनिया सहित आईपीओ संजुक्ता बोयदार मौजूद रहे। मुख्य अतिथि द्वरा झंडोतोलन कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वहां मौजूद खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी सोहेब आलम ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। हर बच्चे में एक प्रतिभा होती है, जो सामने से नहीं दिखती। इस तरह के आयोजन से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा उभरकर बाहर आती है। यह एक अच्छा प्लेटफार्म है। हर किसी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इसमें से कोई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से कल देश के लिए भी खेल सकता है।
इस क्रिकेट चयन में मुख्य कोच संग्राम केसरी दास उर्फ राजा दास भी मौजूद थे। दो सौ खिलाड़ियों में से 16 खिलाड़ियों का जिला के लिए चयन हुआ, इसमें और पांच खिलाड़ियों को स्टैंड बाई में रखा गया है। चयन किए गए ये 16 खिलाड़ियों की एक जिला टीम बनकर 26 नवंबर को अनुगूल में होने वाली राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने जायेगी। राष्ट्रीय विद्यालय के पीईटी शिक्षक प्रफुल नायक, सहायक कोच किशोर कोइरी, वाल्टर टोप्पो, अमन, सुरेश, पप्पू , राजेन्द्र बेहेरा, सुभम, मोहम्मद आबिद का अहम सहयोग रहा। जिले के लिए चुने गए 16 खिलाड़ियों में बलराम नाग, इरफान अंसारी, विजय यादव , गुरप्रीत सिंह , अभिषेक सिंह , उमेश कुमार गौतम, आशीष मल्लिक, गौतम यादव, राजाराम तंतुबाई, सौरव सिंह कुशवाह, रितेश रंजन पाढ़ी, नीरज चौहान, अभिषेक मिश्रा, आयुषमान आचार्य, ज्ञानरंजन मोहंतो सहित अंश शर्मा हैं। स्टैंड बाई में रखे गए खिलाड़ियों में कृष्णा कांत सामत, अनुराग सिंह ,पीयूष पाणिग्राही ,अमन यादव और नितेश राय हैं