भुवनेश्वर। राज्य में दो और कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर पांच हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों से जागरुक रहने के लिए कहा है। ठंड के कारण बुखार होने पर भी कोरोना का परीक्षण कराने के लिए विभाग द्वारा अपील की गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक निरंजन मिश्र ने कहा कोरोना की स्थिति पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि लोगों को इसे लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
